news-details

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की आवेदन डेट बढ़ाई गई, जानिए पूरी प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने साल 2016 में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) को लॉन्च किया था। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के बेघर या कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से लैस पक्का घर प्रदान करना है।

इस योजना के तहत सरकार मैदाने क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। इसके आलावा कई दूसरे फायदे जैसे सस्ता ऋृण, टॉयलेट के लिए अलग से आर्थिक मदद दी जाती है।

आवेदन की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 दिसंबर, 2025 कर दी गई है। पहले आवेदन की आखरी तारिख 15 मई निर्धारित की गई थी।

जानें आवेदन का तरीका

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र होने पर आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.gov.in) पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। आवेदन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होंगी।  इसके बाद आपको फॉर्म अपलोड करना होगा। इसके बाद सर्च करें पर क्लिक करना होगा। अब अपना नाम चुने और रजिस्टर पर क्लिक करें। अब आपको अपंनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी। ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पक्का घर नहीं होने का शपथ पत्र की जरूरत पड़ेगी। आवेदन पूरा होने के बाद अधिकारी वेरिफिकेशन करेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें