
महासमुंद : बकाया राशि के नाम पर दी बिजली कनेक्शन काटने की धमकी, नही देने पर मीटर काटकर हुआ फरार, बिजली विभाग ने दर्ज कराई शिकायत.
महासमुंद क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से उपभोक्ताओं से पैसा वसूली कर ठगी करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उक्त व्यक्ति द्वारा बकाया राशि के नाम पर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर अवैध वसूली किया गया है, तथा पैसा नहीं देने पर एक व्यक्ति का कनेक्शन काटकर मीटर ले गया.
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है कि किसी दो अनाधिकृत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उपभोक्ताओं के घर जाकर उनको बकाया राशि के भुगतान के नाम पर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर अवैध वसूली किया जा रहा है.
उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल के माध्यम से ग्राम मोंगरा के एक उपभोक्ता को धमकी दिया गया है कि पैसे नहीं देने पर तुम्हारा कनेक्शन काट दिया जायेगा तथा ग्राम साल्हेभाठा के उपभोक्ता कुजलाल ध्रुव को पैसा नहीं देने पर उसके कनेक्शन काटकर मीटर ले गया.
उक्त व्यक्ति का मोबाईल नम्बर को ट्रुकॉलर एप के माध्यम से सर्च करने पर लेखन निर्मलकर बिजली ऑफिस सीएसपीडसीएल रायपुर दिखाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल 18 उपभोक्ताओं से राशि कुल 75,000 रुपये की ठगी किया जा चूका है.
मामले के पुलिस ने मोबाईल न0 7225990060 का धारक लेखन निर्मलकर पर अपराध धारा 318(4)-BNS, 319(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.