
तेंदुकोना : मोटरसायकल चलाने नहीं जानते हो कहकर मारपीट.
तेंदुकोना थाना अंतर्गत मोटर सायकल चलाने नहीं जानते हो कहकर एक व्यक्ति ने जीजा-साले से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम पण्डरीखार निवासी गेंदराम चौहान ने बताया कि 02 अप्रैल 2025 को वह अपने ससुराल ग्राम घोघरा गया था, जहाँ उसका साला टोकराम चौहान की पत्नी चंद्रमा चौहान जो कही चली गयी है उसे खोजने के लिये पिथौरा से वापस घर आ रहे थे कि सौर उर्जा पानी टंकी के पास ग्राम घोघरा में समय सामने तरफ से आ रहे मोटर सायकल में एक व्यक्ति कट मारते हुये मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये तुम लोग मोटर सायकल चलाने नहीं जानते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज किया. जिसपर गेंदराम और उसका साला टोकराम चौहान के द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने से मना किया तो वह आवेश में आकर जान सहित मार दुंगा कहकर दाहिने हाथ में पहने कड़ा से एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया. जिससे गेंदराम को चोट लगा, मारपीट को देख कर बीच बचाव करने गेंदराम का साला टोकराम चौहान आया तो उसके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट किया. जिससे उसे भी चोट आया.
गेंदराम ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा मारपीट कर उसे पानी टंकी के साईड में पड़े काँटा में फेंक दिया, उक्त व्यक्ति दुसरे गांव का रहने वाला होने से गांव के लोगो से व आने जाने वाले राहगीरो से नाम पता पूछताछ करने पर वह ग्राम कलमीदादर का धनंजय दीवान होना बताया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.