news-details

अब 120 की जगह 60 दिन पहले ही बुक करा सकेंगे वेटिंग टिकट, घटाई गई एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा

डेस्क। भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है. अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे. रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है.


रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) रहेगी. हालांकि, 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। 


ताज जैसी ट्रेन पर नियम लागू नहीं


रेलवे ने ये भी बताया है कि ताज जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा कम है. इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.




अन्य सम्बंधित खबरें