महासमुंद : चोरी की गई मोटरसायकल को औने-पौने दाम में बेचने की फिराक में था आरोपी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जप्त की चोरी की गई 6 मोटरसायकल.
महासमुंद पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की गई मोटरसायकल को औने-पौने दाम में बेचते हुए पकड़ा है, उक्त आरोपी से पुलिस ने चोरी की कुल 6 मोटरसायकल जप्त की है.
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि खरोरा तालाब महासमुंद के पास एक दुबला पतला लड़का अपने पास एक मोटर सायकल डिस्कव्हर CG 06 GA 9863 गाड़ी रखा है, जिसे औने-पौने दाम में बेंचने की बात कर रहा है, जो चोरी का हो सकता है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुए हुलिये का लड़का पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सोहेल कुरैशी पिता करीमुल्ला कुरैशी उम्र 22 साल, वार्ड नंबर 08 नयापारा महासमुंद का निवासी बताया.
पुलिस ने बताया कि सोहेल ने पूछताछ में अपने पास रखे गाड़ी के संबंध में चोरी का होना बताया व हिकमतअमली से पुछताछ में अलग अलग जगहों पर 06 गाड़ी चोरी करना बताया. जिसपर पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बस स्टैण्ड शुलभ के पास से 01. स्कुटी प्लेजर CG 06 GD 9283 बैंगली सफेद कलर, 02. एक HF डिलक्स हिरो काला व नीला कलर का बिना नंबर जिसका चेचिस नंबर MDLHA11ACE9F09304, 03. एक होंडा लिओ जिसका नंबर CG 04 CC 6899 सफेद रंग का पुरानी इस्तेमाली जिसका इंजन नंबर JF39E70085113 चेचिस नंबर ME45F392AE7085063, 04. TVS स्टार सिटी प्लस बिना नंबर की स्कुटी जिसका इंजन नंबर DFIFF1200251 ग्रे कलर का, 05. एक्सेस 125 बिना नंबर का जिसका इंजन नंबर AF211187828, 06. डिस्कवर 100 सीसी ब्लेक व नीले रंग का CG 06 GA 9863 पेश करने पर 06 मोटर सायकल पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जप्त की गई मोटरसायकल की कुल कीमत 1,44,000/ रूपये बताया है.
विवेचना के दौरान 01 नग वाहन स्कुटी प्लेजर क्रमांक CG 06 GD 9283 कीमती करीब 40,000/- रूपये के वाहन स्वामी अशोक कुमार त्रिपाठी के द्वारा प्रथम सूचना पत्र 300/24 धारा 379 भादवि मे कायम कर विवेचना किया जा रहा है। शेष 05 नग वाहनो के स्वामी का पता तलाश हेतु अथवा कोई प्रथम सूचना पत्र दर्ज नहीं होने के संबंध में समस्त थाना/चौकी को जरिए पुलिस अधीक्षक के माघ्यम से पत्राचार कर सुचित किया गया है.
विवेचना में परिवहन विभाग के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक मोटर सायकल डिस्कव्हर CG 06 GA 9863 के वाहन स्वामी पुरूषोत्तम चंद्राकर महासमुंद एवं एक होंडा लिओ जिसका नंबर CG 04 CC 6899 के वाहन स्वामी विकास श्रीवास्तव रायपुर है जिसके दिये गये पता पर जाकर वाहन स्वामी का पता तलाश किया गया कोई पता नहीं चल सका तथा शेष 03 नग मोटर सायकल HF डिलक्स हिरो काला व नीला कलर का बिना नंबर जिसका चेचिस नंबर MDLHA11ACE9F09304, TVS स्टार सिटी प्लस बिना नंबर का स्कुटी जिसका इंजन नंबर DFIFF1200251 ग्रे कलर का, एक्सेस 125 बिना नंबर का जिसका इंजन नंबर AF211187828 का परिवहन विभाग के द्वारा पंजीकृत होना नहीं पाया गया है।
मामले में आरोपी के द्वारा कुल 06 वाहनों को अलग अलग जगह से चोरी करने एवं चोरी की संपत्ति को अपने अधिपत्य में रखने पर मामले में अपराध धारा 411 भादसं आकर्षित होना पाया गया है।