बसना : टेक्सी यूनियन के सदस्यों ने रिजर्व वाहनों हेतु पार्किंग स्थल मांग हेतु ज्ञापन सौंपा
पांच दशकों से निजी व कमरशियल वाहनों हेतु पार्किंग अनुपलब्ध
बसना. टैक्सी यूनियन बसना के समस्त सदस्यों द्वारा जीप,कार,मेटाडोर, ऑटो, मालवाहकों के लिए पार्किंग स्थल को लेकर स्थानीय न पं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिँह सिदार को जीवन यापन हेतु स्थान प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारों के मुताबिक आज जिस स्थान पर बस घुसती है दरअसल वह टेक्सी यूनियन के सदस्यों का स्थान है वर्षो पहले शहीद वीर नारायण सिँह चौक के पास बस स्टेण्ड हुआ करती थीl
विदित हो कि टेक्सी यूनियन के सदस्यों द्वारा टेक्सी स्टेण्ड में शौचालय का निर्माण कराया,टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष स्व. तिलकराज वाधवाजी के कार्यकाल में टिकरापारा समलेशवरी माता मंदिर का निर्माण भी किया गया,वाधवा जी के सहयोग से सिरको नाला के पास भी चिर घर का निर्माण टेक्सी यूनियन संघ द्वारा किया गया ,नगर में जगह जगह पिवाऊ फ्रिजर भी लगाए गए, होली पर्व, विश्वकर्मा जयंती आदि कार्यक्रमो का आयोजन टेक्सी यूनियन धूमधाम से करते रही है साथ ही यूनियन के चालकों भाइयों के निधन पर पांच से दस हजार रूपये तक आर्थिक सहायता करते आ रही है इस प्रकार कई जनहित कार्य किये हैँ, परन्तु आज वे उपेक्षा के शिकार हो रहे हैँ,अपने ही स्टेण्ड परिसर से उन्हें स्थानीय प्रसाशकों द्वारा दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उनके समस्त वाहनों को दूर खदेड दिया जाता है, तथा स्टेण्ड परिसर में प्रवेश पर कड़ा प्रतिबंध किया जाता है,इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु टेक्सी यूनियन संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है,परिसर में विगत 5 दशकों से आज सन 2025 तक यात्री वाहन कमांडर जीप पिकअप माजदा आदि के लिए ड्राइवर भाइयों को स्थान नहीं मिल पाया है इस के विपरित अपने वाहनों को रिजर्व के लिए बस स्टेण्ड परिसर में खड़े करने पर हमेसा पार्किंग को लेकर बस संचालको एवं टेक्सी यूनियन के सदस्यों के मध्य तकरार की स्थिति निर्मित होते रहती है.
ज्ञापन देने हेतु टेक्सी यूनियन से सुरेन्द्र सिँह ठाकुर, राजू शर्मा,अकरम खान, सत्तार खान, मनोज, धनेश केवर्त,लक्ष्मण गुड्डू, संजय, रूपानंद साव, ओमप्रकाश, कृष्णा महाराज,वाहिद खान, डिगेश महानन्द, मुकेश दुबे आदि उपस्थित रहे.