news-details

महासमुंद : डीएलएड की 10 दिवसीय सम्पर्क कक्षा का समापन, छात्राध्यापकों ने दी गीत-संगीत की प्रस्तुति

महासमुंद : श्याम बालाजी कॉलेज में डीएलएड (प्रथम वर्ष) की दस दिवसीय सम्पर्क कक्षा 23 दिसम्बर से 3 जनवरी तक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाएं सम्मिलित हुए।

संपर्क कक्षा के दौरान छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने शिक्षण विधि के साथ ही शिक्षा की समझ, बच्चों के सिखने की समझ, विषयों की समझ सहित कई पहलुओं के बारे में जाना एवं समझा।

कक्षा के दौरान विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई। छात्राध्यापकों ने विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया, वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही अपने शिक्षण अनुभव भी साझा किये। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आये छात्राध्यापक एक दुसरे की संस्कृति से अवगत हुए। सम्पर्क कक्षा का समापन 3 जनवरी को किया गया। समापन समारोह में छात्राध्यापकों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर श्याम बालाजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंकिता चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक उमा चौधरी, निर्मल बंजारे, टीआर क़ुर्रे, रेणुका धीवर, आशी चंद्राकर एवं डीएलएड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी विजय कुमार प्रधान, पंकज कुमार पैंकरा, त्रिवेन्द्र जगत, अर्जुन, निलेश कंवर, विवेक कंवर, रितेश घृतलहरे, नोमेश्वरी साहू एवं सरोला सिदार उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें