news-details

महासमुंद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले नवकिरण के चयनित युवा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नवकिरण अकादमी के चयनित युवा उत्साह पूर्वक मिले। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इस नवाचार को युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए इसकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा जिला खनिज न्यास निधि संस्थान मद से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला में प्रतियोगी परीक्षाओं का वातावरण निर्माण करने एवं तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करन के उद्देश्य को लेकर नवाचार करते हुए कार्य एजेन्सी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश पर निःशुल्क नवकिरण अकादमी प्रतियोगी कक्षाएं एवं नवकिरण जिला ग्रंथालय संचालित हो रही है। 1 नवंबर 2019 से जुलाई 2024 तक 3417 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में नवकिरण अकादमी अध्ययनरत अभ्यर्थियों की संख्या 369 एवं ग्रंथालय से लाभान्वित अभ्यर्थियों की संख्या 549 है। अब तक नवकिरण अकादमी से विभिन्न परीक्षा में 405 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

सांसद  रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार किस तरह धरातल मे काम कर रही हैँ। प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्राई सायकल योजना, और अन्य योजनाओं से लोगों के चेहरे मे ख़ुशी हैँ। हमारी सरकार की नियत नेक और साफ हैँ।

महासमुंद विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के रहते विकास की कोई कमी नहीं रहेगा।। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे राज्य मे जब भी हमारी सरकार रही तब तब सुशाशन का राज रहा। अभी मुख्यमंत्री 217 करोड़ रुपये का सौगात दिये हैँ।आने वाले समय मे और बड़ी अनेक सौगातें मिलेगी।

 बसना विधायक  सम्पत अग्रवाल  ने कहा कि यह हम लोगों का परम सौभाग्य हैँ। मुख्यमंत्री जी वो सब मांग पूरी करते हैँ जो हम मांगते हैँ।उन्होंने मुख्यमंत्री को महासमुंद आगमन पर आभार व्यक्त किया।




अन्य सम्बंधित खबरें