news-details

सरायपाली : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु स्क्रीनिंग शिविर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया के निर्देशानुसार बीएमओ डॉक्टर वी ए के कोसरिया बीईटीओ टी आर धृतलहरे व बीपीएम शीतल सिंह के संयुक्त तत्वावधान में पीएचसी बलोदा में निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत 103 हितग्राहियों का X-ray जांच किया गया इस शिविर में स्वास्थ्य टीम से विकास बिसर ( इंजीनियर), रविंद्र धीवर ( DHMahasamund) , रुपचंद साहू , रामप्रकाश चौधरी ( STLS ), डोलामणी भोई सेक्टर सुपरवाइजर, नवल किशोर दीप ( sts) , एवं समस्त पीएचसी स्टॉफ बलोदा ने अहम भूमिका निभाया है।




अन्य सम्बंधित खबरें