महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
कलेक्टर ने की दवा सेवन करने की अपील
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला वासियों से अपील की है कि दवा वितरकों के सामने दवा का सेवन कर फाइलेरिया (हाथीपांव, हाइड्रोसील) मुक्त महासमुंद बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. व्ही.पी. सिंह ने जानकारी दी कि एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज और विभिन्न संस्थानों में बूथ लगाकर लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। 15 फरवरी से 25 फरवरी तक मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा वितरण करेंगी और सेवन कराएंगी। 26 से 28 फरवरी तक छूटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत डीईसी, एलबेंडाजॉल, और आईवरमेक्टिन की गोलियां उम्र के अनुसार दी जाएंगी। इसके लिए मितानिनों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें