news-details

पिथौरा, बसना व सरायपाली अंतर्गत संचालित स्कूल बसों का भौतिक परीक्षण शिविर 19 जनवरी को आयोजित

तहसील पिथौरा, बसना और सरायपाली में संचालित स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण शिविर दिनांक 19 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की सुरक्षा और फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है।  
रविवार 19 जनवरी को तहसील पिथौरा अंतर्गत सेंट फ्रांसिस स्कूल, पिथौरा में सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, बसना अंतर्गत प्रतिभा पब्लिक स्कूल, बसना में सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एवं तहसील सरायपाली अंतर्गत प्रतिभा पब्लिक स्कूल, सरायपाली में दोपहर 01ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव ने सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर अपने वाहन प्रस्तुत करें। वाहन के साथ चालक/परिचालक को वाहन से संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है। जिसमें वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, फिटनेस प्रमाणपत्र, प्रदूषण प्रमाणपत्र , बीमा दस्तावेज एवं चालक का लाइसेंस शामिल है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर वाहन प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र निलंबित या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें