महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में आत्मीयता से सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम जीवतरा की श्रीमती ममता साहू ने मनरेगा कार्ड बनाने के लिए, ग्राम बेमचा की संतोषी वर्मा ने पीएम आवास दिलाने हेतु, नयापारा महासमुंद के संतोष कुमार पटेल ने अपने दुकान के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु, ग्राम मालीडीह के पुनीराम साहू ने खसरे में त्रुटि सुधार के लिए तथा ग्राम छपोराडीह के अजीत यादव ने कब्जाशुदा जमीन का व्यवस्थापन का पट्टा प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह आर्थिक सहायता राशि के लिए इमली भाटा महासमुंद की दीपा सेन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम नर्रा के श्रीमती शुकून साहू एवं ग्राम डोंगर गांव के गोपाल साहू ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।