news-details

CG: सड़क हादसे में कारपेंटर की दर्दनाक मौत, गलत साइड से टक्कर मार कर फरार हुआ आरोपी वाहन चालक

मुंगेली। जिले के बड़े बाजार के निवासी पन्ना लाल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पेशे से कारपेंटर पन्ना लाल अपने साथी श्याम यादव के साथ छतौना से वापस लौट रहे थे, तभी परसदा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को गलत दिशा से टक्कर मार दी। हादसे के बाद पन्ना लाल को सिम्स अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


मुंगेली के पन्ना लाल, जो पेशे से कारपेंटर थे, अपने साथी श्याम यादव के साथ बाइक से छतौना से लौट रहे थे। बाइक को श्याम चला रहे थे, और पन्ना लाल पीछे बैठे थे। रास्ते में परसदा के पास एक अज्ञात वाहन ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद पन्ना लाल को 112 की मदद से सिम्स अस्पताल लाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।




अन्य सम्बंधित खबरें