महासमुंद : साहू समाज के भवन लोकार्पण में शामिल हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा
मंगलवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ग्राम कनेकेरा में साहू समाज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वरिष्ठ नेतागण, समाजजन व ग्रामीणजनों के साथ विधि विधान से पूजन करते हुए फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राजिम भक्तिन माता की जयंती है। राजिम क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में राजिम माता के त्याग की गाथा से सराबोर है। वे साहू समाज के लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लोगों के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार शहरों के साथ-साथ गांव के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार निर्माण कार्यों के साथ अन्य विकास के कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है। विगत पांच वर्षों में जो काम नहीं हुआ है, ऐसे कामों को भी पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश साहू, पवन पटेल, नीलम दीवान, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, जनपद सदस्य नीता तुलाराम साहू, ग्राम सरपंच नीलकंठ साहू, राधेलाल साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, उपसरपंच गंगाबाई दीवान, पंच ललिता महानदिया, जानकी निषाद, हुमन साहू, रामेश्वर ध्रुव, जानकी दीवान, मावा निषाद, देवकी यादव, ईन्द्रा कोसरे, गंगा साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।