नवोदय प्रवेश अभ्यास परीक्षा बगईजोर ,सरायपाली में संपन्न
5 जनवरी रविवार को बाबा विशासहे कुल कोलता समाज केआंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ सरायपाली द्वारा आर एस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल बगईजोर , सरायपाली में नवोदय प्रवेश अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सरायपाली बसना पिथौरा झलप ,बिलाईगढ़ , पामगढ़,बलोदा बाजार जांजगीर चांपा सारंगढ़ पदमपुर सहित विभिन्न स्थानों से कुल 949 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें हिंदी माध्यम में 856 और अंग्रेजी माध्यम में 93 सम्मिलित हुए। कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा यह आयोजन पिछले 5 वर्षों से लगातार किया जा रहा है जिसमें नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ है ।यह आयोजन आर एस इंग्लिश मीडियम स्कूल बगईजोर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों को आशीर्वचन देने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली श्री प्रकाश चंद्र मांझी एवं बाबा विशासहे कुल कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल साहू ने बच्चों को आशीर्वचन देकर मुख्य परीक्षा में चयन होने की कामना की एवं आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दूर दूर से बच्चे आते हैं।इस परीक्षा के लिए विगत तीन माह से समिति द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही थी प्रश्न पत्र, पंजीयन, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में कई कार्यकर्ता लग रहे समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया युवा प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, रामचंडी सेवा समिति सहित लोकेश प्रधान जेएमआर ग्रुप, दीपक प्रधान प्रदेशअध्यक्ष युवा कोलता समाज, देवराज बारीक अध्यक्ष आंचलिक युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम बारीक आंचलिक अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, नारायण साहू , डॉ विजय शंकर भोई, लोकेश साहू, मजेश भोई अध्यक्ष पटवारी संघ, कैलाश प्रधान आराध्या स्पोर्ट्स, मुरारी प्रधान उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राजेश प्रधान सोसायटी तोरेसिंहा, आदि लोगों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
आर एस इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालकगण नरेंद्र साहू ,सुरेंद्र साहू सहित पूरे शिक्षक गणों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही शिक्षक शनिराम सिदार व उमाकांत साहू का भी समाज द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नंदकिशोर भोई ,ललित साहू,प्रदीप साहू, जयंत बारीक, भूपेंद्र भोई, किशोर भोई, सुरेंद्र साहू, महेश नायक, देवेंद्र भोई, हेमसागर प्रधान, विजय प्रधान, रामलाल साहू, मधुमंगल साहू, सूर्यकांत बारीक, अशोक साहू, अश्विनी बारीक, नरेश साहू, ललित भोई, संजय भोई, लखेचरन साहू, प्रेमानंद भोई, महावीर भोई, आदि उपस्थित थे।