news-details

CG : इस दिन होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, मोबाइल पर देख सकेंगे अपना नाम

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र भरने का काम पूरा होने के बाद अब मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि नई मतदाता सूची में अगर किसी व्यक्ति का नाम कट जाता है तो वे अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-छह में आवेदन कर सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर को जारी होने वाली मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। साथ ही कोई भी व्यक्ति अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकता है और सूची में नाम में किसी तरह की गलती होने पर उसे सुधरवा सकता है।


अन्य सम्बंधित खबरें