news-details

CG : पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव सौम्या को कोर्ट ने भेजा ईडी के रिमांड पर

शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय-ईडी के 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी ने सौम्या चौरसिया को दो दिन पहले धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था, इसके बाद चौरसिया को रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। ईडी ने शराब घोटाले के मामले में कुछ आरोपियों के बयानों के आधार पर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। 

ईडी को जांच से यह पता चला है कि शराब घोटाले से राज्य के खजाने को बड़ा नुकसान हुआ है और शराब सिंडिकेट बनाकर ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता की गई। जांच से यह भी पता चला कि है कि सौम्या चौरसिया को लगभग 115 करोड़ रुपये की राशि दी गई है और वो शराब सिंडिकेट की एक सक्रिय सदस्य थी। 

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया को कोल लेवी घोटाले के मामले में वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में करीब ढाई साल तक जेल में रही और करीब छह महीने पहले सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।


अन्य सम्बंधित खबरें