news-details

बसना : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनघुटकुरी नौगडी रोड़ पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 2 जनवरी को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवम्बर को ग्राम धामनघुटकुरी नौगडी रोड़ के पास स्वराज ट्रेक्टर मुंडी क्रमांक CG06 HA 1886 का चालक टीकराम चौधरी अपने ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर खगेश्वर कोडाकु पिता बाबुलाल उम्र 25 वर्ष निवासी केन्दुढार के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे खगेश्वर कोडाकु की मौत हो गई.

पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ 106(1)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें