news-details

CG: आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा तफरी, कई घायल

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में 4 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जानकारी मिलते ही एसडीएम, थाना प्रभारी और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना। 


जानकारी के मुताबिक, ग्राम खोरा में आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम गंगाधर वाहिले, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों का हाल-चाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश दिए।


अन्य सम्बंधित खबरें