news-details

महासमुंद : घर के सामने रखी गाड़ी की चोरी, मामला दर्ज

महासमुंद के वार्ड न0 26 क्‍लब पारा में घर के सामने रखी एक गाड़ी के चोरी होने का मामला सामने आया है.

क्‍लब पारा महासमुंद निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि 26 जून 2025 के रात्रि 10 बजे वे अपने काम से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GQ 1334 से अपने घर आने के बाद घर के सामने में गाडी को लॉक कर खड़ी कर दिया. और अपने घर अंदर जाकर खाना खाकर सो गया.

इसके बाद सुबह करीब 05 बजे सो कर उठने पर बाहर में खड़ी गाड़ी के पास जाने पर वहां मोटर सायकल नहीं था, जिसका आस पास पता तलाश करने पर पता नहीं चला.

मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GQ 1334 कीमती करीब 15,000 रूपये बताई गई है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें