news-details

महासमुंद : टीव्हीएस एक्सल और मोटरसायकल के बीच एक्सीडेंट, काउंटर मामला दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी, झाडू देवता नाला के पास सड़क हादसे में एक टीव्हीएस एक्सल और मोटरसायकल के बीच एक्सीडेंट हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया.

बनसिवनी वार्ड नं 08 निवासी मनोज लहरे ने बताया कि जब वे 02 जुलाई 2025 को घर का सामान लेने के लिये महासमुंद गए थी, तभी करीबन 10:40 बजे उनके भतीजा टिकाराम धृतलहरे ने फोन कर बताया कि मामा भूपेंद्र टंडन के ग्राम चोरभट्टी में झाडू देवता नाला के पास एक्सीडेंट हो गया है आप जल्दी आओ.

तब घटना की सुचना पाकर मनोज ग्राम चोरभट्टी झाडू देवता नाला के पास जाकर देखा तो भूपेंद्र टंडन एक्सीडेंट होने से घायल अवस्था में था, तथा उसके दाहिने पैर में चोंट लगकर खून निकल रहा था जिसे ईलाज कराने के लिये आकाल पुरख हास्पीटल में भर्ती कराया गया.

वहीँ इस घटना के संबंध में भूपेंद्र ने बताया कि जब वह अपने मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG 06 GJ 2001 से बनसिवनी काम से जा रहा था तो सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम चोरभट्टी झाडू देवता नाला के पास फोन आया तो साईड में मोटर सायकल को खड़ी कर फोन से बात कर रहा था तभी मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सल क्रमांक CG06 HD 0523 चालक अपने मोटर सायकल को तेजी से खतरनाक तरीके से एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसे सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके दाहिने पैर चोंट लगकर खून निकला.


वहीँ मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सल क्रमांक CG06 HD 0523 के चालक पर अपराध धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

जबकि वार्ड नं 11 ग्राम चोरभट्ठी निवासी मोहनीस सोनवानी ने बताया कि 02 जुलाई 2025 के सुबह करीब 10:10 बजे वह अपने घर से अपने बड़े भाई साहिल सोनवानी के मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सल क्रमांक CG06 HD 0523 से खाली गैस सेलेण्डर को लेकर भराने ईंडेन गैस गोदाम महासमुंद आ रहा था, इसी दौरान लगभग 10:30 बजे झाडू देवता नाला के ऊपर चोरभट्ठी की ओर जा रहे मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG 06 GJ 2001 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी से खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके मोटर सायकल के सामने वाइजर टूट गया तथा उसके दाहिने घुटना के ऊपर, नीचे, दाहिने हाथ के पंजा के ऊपर, बायें कोहनी चोंट आकर खून निकला है.

बताया गया कि घटना के बाद 112 को फोन लगाकर मोहसीन के छोटे भाई अजय सोनवानी ने उसे जिला अस्पताल महासमुंद में ईलाज कराया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG 06 GJ 2001 के चालक पर अपराध धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें