बागबाहरा : शराब पिने पिलाने का साधन उपलब्ध कराते रंगे हाथ गिरफ्तार
बागबाहरा पुलिस ने अवैध शराब पिने पिलाने का साधन उपलब्ध कराते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 03 जनवरी को मुखबिर कि सुचना पर पुलिस बागबाहरा से तेन्दूकोना रोड सिलाफ डेरा FCI धान फड के सामने पहुंची, जहाँ आरोपी विनोद बन गोस्वामी पिता लालाबन गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र 04 थाना पारा हनुमान मंदिर के पास बागबहारा अपने चखना दूकान में लोगों को शराब पीने पिलाने की संसाधन उपलब्ध करा रहा था. पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा.
आरोपी के कब्जे से दो नग देशी प्लेन शराब 01 - 01 पाव वाली शीशी में 50-50 एमएल शराब भरी हुई कीमती 45 रूपये, तीन नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास (जिसमें शराब की गंध आ रही थी), दो पानी पाउच कीमती 04 रूपये जुमला कीमती 49 रूपये जप्त किया.
आरोपी विनोद बन गोस्वामी का कृत्य धारा 36 (C) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.