रायपुर रेलवे स्टेशन : पार्किंग ठेका रद्द, अब 30 दिन ही गेट लगाकर स्टेशन में कर सकेंगे वसूली
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका समाप्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदार को 30 दिन का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद एक महीने के भीतर ठेका पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा की गई समीक्षा और प्राप्त विभिन्न शिकायतों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। रेलवे विभाग ने नई पार्किंग व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रभावी और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था लागू करने के लिए यातायात पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ चर्चा की जाएगी।
बता दें कि, नई व्यवस्था के लागू होने से ऑटो चालकों और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है। रायपुर रेलवे स्टेशन हाल ही में विवादों में घिरा रहा है, खास तौर पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के आरोपों के कारण, जिससे ऑटो चालकों और आम जनता दोनों को काफी असुविधा हुई है। रायपुर स्टेशन अवैध वसूली का अड्डा बन गया था, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी होती थी। रेलवे विभाग के नए उपायों का उद्देश्य अवैध वसूली से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है, जिससे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और यात्रियों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ जाएगी।