महासमुंद : टाउन हाल के पास घेराबंदी पुलिस ने जप्त की अवैध शराब.
महासमुंद पुलिस ने 09 अगस्त 2024 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को टाउन हाल के पास अवैध शराब के साथ पकड़ा है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति टाउन हाल के पास महासमुंद में अवैध रूप शराब बिक्री करने वास्ते रखा है, सूचना पर पुलिस ने टाउन हाल महासमुंद जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम धनराज ऊर्फ धन्नू मानिकपुरी पिता बंशी मानिकपुरी उम्र 28 साल, वार्ड नं 08 नयापारा महासमुंद का निवासी बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि संदेही धनराज ऊर्फ धन्नू मानिकपुरी के कब्जे से एक लाल रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन के अंदर 03 लीटर 400ML देशी हाथ भट्टी से निर्मित महूआ शराब कीमती करीबन 500/-रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें