news-details

CG के 4 पत्रकारों को गिरफ्तार करने के मामले में कोंटा थानेदार अजय सोनकर के खिलाफ FIR, भेजे गए जेल

जगदलपुर। गांजा तस्करी के केस में बस्तर के चार पत्रकारों को गिरफ्तार करने के मामले में कोंटा थाना के टीआई पर अब FIR हो गयी है। सुकमा जिले के कोंटा में पदस्थ टीआई अजय सोनकर पर चार पत्रकारों को गांजा के केस में फंसाने का आरोप लगा है। उसे पहले निलंबित किया गया और अब उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। कोंटा के टीआई अजय सोनकर के खिलाफ धारा 324, 331 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

निलंबित टीआई अजय सोनकर

 

आरोप है कि कोंटा टीआई अजय सोनकर ने साजिश के तहत आंध्र पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाया और गिरफ्तार करा दिया। प्रदेशभर में पत्रकारों के विरोध के बाद प्रशासन ने तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया था।


टीआई पर साजिश का आरोप

बता दें कि, आला अफसरों ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कोंटा टीआई अजय सोनकर को रक्षित केंद्र सुकमा में अटैच कर दिया है। उन्होंने रविवार को आदेश जारी कर दिया है। आईजी ने बताया कि दंतेवाड़ा के पत्रकार बप्पी राय की कार में 40 किलो गांजा मिलने के मामले की जांच चिंतुर पुलिस कर रही है। वहां के थानेदार और अन्य अधिकारी कोंटा आकर पूरी पड़ताल कर रहे हैं।

सुकमा कलेक्टर हरीश एस. ने खदान से परिवहन तत्काल बंद करने को कहा

शबरी नदी से रेत को तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि सुकमा कलेक्टर हरीश एस. ने माइनिंग अधिकारी को खदान से परिवहन तत्काल बंद करने को कहा है। कल सोमवार को लिखित आदेश भी जारी बहरहाल चिंतुर थाने में दक्षिण बस्तर के सुकमा, कोंटा, दंतेवाड़ा, बीजापुर होने की बात कही गई है।

 





अन्य सम्बंधित खबरें