news-details

कोमाखान : गाड़ी ठीक से चलाव कहने पर 4 लोगों को बुलाकर की मारपीट

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खट्टी में गली में लहराते हुए बाइक चला रहे व्यक्ति को गाड़ी ठीक से चलाव कहने पर उसने अपने चार साथियों को बुलाकर मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

कन्हैया कुर्रे पिता पान्डु कुर्रे निवासी ग्राम खट्टी मंगलवार को शाम करीबन 08 बजे परदे (परछी) गली में बैठा था. तभी गौतम पटेल अपने बाईक से लहराते हुए आया जिसे कन्हैया ने गाडी ठीक से चला कहा. तभी गौतम गाडी को खडा कर तेरे लिए आदमी बुला रहा हूँ कहकर चला गया. 

फिर मया पटेल, जितेन्द्र पटेल, भुनेष पटेल ,नरेन्द्र पटेल चारों को गौतम पटेल बुलाकर लाया फिर मया पटेल गाली गलौच कर कन्हैया के कॉलर को पकडकर मारा और जितेन्द्र पटेल, भुनेष पटेल, नरेन्द्र पटेल के द्वारा भी मारपीट की गई. गौतम पटेल ने बीच बचाव करने आए कन्हैया के छोटे भाई दिलेश्वर और मां सांतरा बाई कुर्रे के साथ भी मारपीट की.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गौतम पटेल, माया पटेल, जितेन्द्र पटेल, भुनेश्वर पटेल, नरेन्द्र पटेल के खिलाफ 115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें