news-details

बागबाहरा : मेरी बहन से बात मत करना कहकर समझाने पर की मारपीट

बागबाहरा थाने में एक युवक ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट कि शिकायत दर्ज करायी है. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को शाम करीब 7 बजे बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास संजय यादव, भरत यादव, रोहित यादव और राकेश जानी थे. प्रार्थी ने संजय को मेरी बहन से बातचित मत करना कहकर समझाया तब आक्रोशित होकर चारो मिलकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर चारो बस स्टैण्ड में दौड़ा-दौड़ा कर प्रार्थी के साथ मारपीट किए. प्रार्थी जब जान बचाकर अपने नाना के घर गया तब चारों पीछे-पीछे दौड़कर आये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे. आरोपियों ने बीच बचाव करने आये प्रार्थी के नाना के साथ भी मारपीट की.

मामले कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय यादव, भरत यादव, रोहित यादव एवं राकेश जानी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें