news-details

बागबाहरा क्षेत्र में कि गईं हलषष्ठी पूजा

हेमसागर यादव. बागबाहरा क्षेत्र में भी जगह- जगह महिलाओं ने हलषष्ठी(कमरछठ) भगवान बलराम कि बड़ी ही धूमधाम से पूजा की.

बागबाहरा क्षेत्र में महिलाओं ने संतान की दीर्घायु व परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर हलषष्ठी (कमरछठ) का त्यौहार हषोल्लास के साथ मनाया गया.

महिलाओं द्वारा दिन भर उपवास एवं व्रत रखकर शिव - पार्वती व हलषष्ठी कमरछठ भगवान बलराम कि विधिः विधान से पूजा अर्चना किया गया.



आपको बता दें कि भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाये जाने वाला इस हलषष्ठी (कमरछठ ) पर्व को बागबाहरा क्षेत्र के गांव- गांव में इस हलषष्ठी कमरछठ त्यौहार को मनाया गया.

पुराणों के अनुसार

हलषष्ठी या कमरछठ, इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम का जन्म हुआ था और उनका शस्त्र हल था. इसलिए इस दिन को हलषष्ठी कहा जाता है. वहीं कई जगह इस दिन को चंदन षष्ठी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है.




अन्य सम्बंधित खबरें