छत्तीसगढ़ में फिर गैंगरेप, आरोपियों ने दोस्त की प्रेमिका से खंडहर में बुझाई हवस, सभी गिरफ्तार
दुर्ग। ज़िले में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती को पहले से शादी शुदा प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर हवस का शिकार बनाया। पीड़िता और तीनों आरोपी छावनी बस्ती के रहने वाले हैं। जामुल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 ( 1 ) के तहत अपराध कायम किया है।
गैंगरेप के इस वारदात को भिलाई के छावनी बस्ती के आईटीआई मैदान स्थित खंडहर में अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने छावनी बस्ती निवासी टिकेश्वर साहू, धनेन्द्र साहू व परमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में शामिल टिकेश्वर साहू शादी शुदा है और उसका पीड़िता से प्रेम संबंध था। इसी के चलते टिकेश्वर ने पीड़िता को छावनी आईटीआई मैदान के पास खंडहर में बुलाया था।
वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अपराध करने से पहले आरोपी टिकेश्वर ने धनेन्द्र और परमेश्वर के साथ शराब सेवन किया। इस दौरान उसने खंडहर में प्रेमिका से से मिलने जाने की बात कही और वहां से निकल गया। इसके बाद धनेन्द्र और परमेश्वर भी पीछे से खंडहर में पहुंच गए। व हां टिकेश्वर और पीड़िता को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और लोगों को बता देने की धमकी देकर खुद भी अनाचार कर भाग निकले। परिजनों को जानकारी होने के बाद जामुन थाने में मामला दर्ज कराया गया जमुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।