खल्लारी : कार की ठोकर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम अंवराडबरी के पास NH 353 रोड़ पर कार की ठोकर से स्कूटी सवार घायल हो गए. बताया गया कि बारिश होने के कारण स्कूटी सवार अपनी स्कूटी को किनारे कर रहे थे तभी विपरित दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वार्ड नंबर 13 स्टेशन रोड़ महासमुंद निवासी जुनैद कुरैशी ने पुलिस को बताया कि 06 अगस्त 2024 को उसके पिता नजीरूद्दीन कुरैशी अपने दोस्त निजामुद्दीन के साथ अपनी स्कूटी क्र. CG06 GL 3369 में आयुर्वेदिक उपचार हेतु ग्राम पतेरापाली गये थे.
उपचार पश्चात वापस महासमुंद जा रहे थे कि लगभग दोपहर 2 बजे ग्राम अंवराडबरी के पास बारिश होने से रूकने के लिए वाहन को किनारे कर रहे थे तभी विपरित दिशा से आ रही कार क्र. CG04 MC 8256 के चालक ने अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दी, जिससे नजीरूद्दीन कुरैशी एवं उनके दोस्त निजामुद्दीन को काफी गंभीर चोटे आई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.