news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में 5 सितम्बर को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई। इसके बाद विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा शिक्षक स्टाफ को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के बारे में बताया गया।

इसके बाद बच्चो द्वारा गीत कविता प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात प्रीतम पटेल मैम ने अपने आशीर्वचन में शिक्षकों का सदा सम्मान करने की बात कही। तंजू साव मैम ने अपने संबोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से संबंधित कुछ कहानी का जिक्र किया गया इसके बाद छात्रों ने स्टाफ के समस्त शिक्षकों को उपहार में कलम भेंट किया ।

तत्पश्चात नेवता भोजन का कार्यक्रम हुआ। अंत में प्रधान पाठक गफ्फार खान ने पुनः शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति घोषणा की ।




अन्य सम्बंधित खबरें