पिथौरा : अवैध सम्बन्ध के शक में युवक के साथ मारपीट
अवैध सम्बन्ध के शक में एक युवक के साथ मारपीट की शिकायत पिथौरा थाने में दर्ज करायी गई है.
ग्राम बरेकेल खुर्द निवासी जनक राम पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 3 सितम्बर को वह अपने दोस्तों के साथ अंजली अस्पताल के निर्माणधीन साईड से काम कर अपने घर बरेकेल खुर्द जाने के लिये निकला था. शाम करीब 05 बजे चर्च के सामने रोड़ पिथौरा में धमेन्द्र पटेल एवं उसके अन्य साथी एक साथ आये और धमेन्द्र पटेल ने अपनी पत्नी के साथ जनक राम का सम्बन्ध होने की बात कहते हुए आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमेन्द्र पटेल एवं उनके साथी एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट किये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी धमेन्द्र पटेल एवं अन्य साथी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें