CG : पति ने तीर से काटा पत्नी का गला, फिर फांसी लगाकर दे दी जान
कोरबा। जिले में पति ने तीर से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी, फिर घर पर फंदा बनाकर उस पर लटक गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मामला श्यांग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार श्यांग थाना अंतर्गत ठेंगरीमार गांव में पति-पत्नी के बीच उपजा विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति जगन्नाथ मंझवार ने पहले गला रेतकर अपनी पत्नी संतोषी बाई की हत्या कर दी. फिर फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. मामला ठेंगरी मार गांव का है जहां जगन्नाथ मंझवार पत्नी संतोषी बाई बूढी मां और अपने बच्चे के साथ निवास करता था।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों झगड़ा करने लगे, बच्चे और माता ने बीच बचाव किया पर सफल नहीं हो सके। इसके बाद दोनों घर से बाहर चले गए। मामला शांत होने के बाद जब वे घर पहुंचे तब अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए, संतोषी का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा था। वहीं जगन्नाथ फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मकान के पीछे रक्त रंजित अवस्था में तीर कमान पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि पहले संतोषी बाई की हत्या की गई। फिर जगन्नाथ ने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।