महासमुंद : सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का होगा आयोजन, जानें कब कहाँ लगेगी शिविर
बसना में 26 सितम्बर और सरायपाली में 27 सितम्बर को शिवर का आयोजन
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मनाया जाएगा। जिसमें 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों में स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता (स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल) तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक ने बताया कि जिले में सभी जनपद पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया जाना है। जिसमें जनपद पंचायत बागबाहरा में 23 सितम्बर, महासमुंद में 24 सितम्बर, पिथौरा में 25 सितम्बर, बसना में 26 सितम्बर और सरायपाली जनपद पंचायत में 27 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कामगार में श्रम पंजीयन एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभ पहुंचाया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत आलोक ने सभी सफाई मित्रों को इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।