महासमुंद : समाज प्रमुख के साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट, दी जान से मारने की धमकी.
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम खट्टी में साहू समाज के प्रमुख के साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
वार्ड नं 01 भीमसेन पारा ग्राम खट्टी निवासी दिलीप साहू ने पुलिस को बताया कि केंद्र ग्राम खट्टी में श्री शनि कृषि केंद्र का वह संचालन करता है. तथा 21 सितंबर 2024 को शाम 07.30 बजे जब दिलीप और उसके पिता देवकुमार साहू अपने घर में थे तो उस समय उसके पिता देवकुमार साहू जो गांव का साहू समाज का प्रमुख है उन्हें गांव का रेवाराम साहू आकर बोला कि आपको कल 22 सितम्बर 2024 को समाजिक बैठक में जाना है जिसे सुनकर दिलीप के पिता देवकुमार बोले कि आप तत्काल बैठक रखने के बारे में बता रहे हो 02-03 रोज पहले बताना था.
जिसे सुनकर रेवा साहू मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये वापस अपने घर चला गया और कुछ देर बाद अपने लड़के अमित साहू को साथ लेकर पुन: दिलीप के घर के सामने आकर उसके पिता को दोनों लोग मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करने लगे. जिसे सुनकर दिलीप और उसके पिताजी दोनों मना किये तो दोनों लोग आक्रोशित होकर जान से मारने की धमकी देते हुये अमित साहू एवं रेवा साहू दिलीप के पिताजी का गला पकडकर घर के दिवार में सिर के पीछे भाग को 3-4 बार ठोक दिया. जिससे सिर में एवं हाथ में चोंट आया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रेवा साहू और अमित साहू के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.