news-details

बसना : हाई स्कूल बड़ेटेमरी में "कैंसर" पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

बसना : 25 सितम्बर को आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत नोडल प्राचार्य शरद प्रधान,संकुल समन्वयक वारिश कुमार के मार्गदर्शन में हाईस्कूल सभागार बड़ेटेमरी में "कैंसर" विषय पर  निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 बच्चों ने भाग लिया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रतियोगिता में शुभम त्रिपाठी ने प्रथम, कु अंजू दास ने  द्वितीय तथा कु अंकिता प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी आरोग्य मंदिर से नविता निषाद द्वारा दी गई।




अन्य सम्बंधित खबरें