छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए सेजेस बसना के व्याख्याता लक्ष्मण पटेल
छत्तीसगढ़ लोक हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन सरायपाली के सिमरन प्लेस जिला महासमुंद में रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षको को सम्मानित किया गया । पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम वि. बसना,वि. ख. बसना के व्याख्याता लक्ष्मण पटेल को भी सम्मानित किया गया।
लक्ष्मण पटेल को यह सम्मान विधायक चातुरी नंद, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुमारी भास्कर, पत्रकार रोमी सलूजा के द्वारा मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से शिक्षक, कलाकार,गीतकार, साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। हरित सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत साहू एवं उनके सदस्य डिजेन्द्र कुर्रे, धात्री नायक,कल्पना साहू,निर्मला साहू मनोज साहू, परमानन्द साहू,प्रहलाद साहू आदि के द्वारा पौधा रोपड़ का संदेश दे सभी को एक पौधा लगाने को संकल्पित किया गया। इस सम्मान ले लिए इस्ट मित्र परिजनों सहित छात्र छात्राएं तथा स्कूल परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।