news-details

बसना : पालक-शिक्षक मेगा बैठक में जन सहयोग से शाला भवन की पोताई करने का लिया गया निर्णय

प्राथमिक शाला पठीयापाली में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पठीयापाली में विगत दिनों पालक शिक्षक बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम सरस्वती माता के तैल चित्र पर प्रधान पाठक सरिता प्रधान और SMC अध्यक्ष महेशराम जगत और उपस्थित सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई । तत्पश्चात शिक्षिका कंचन कुमर्रा द्वारा सभी सदस्यों और पालकों का स्वागत किया गया।

बैठक में शाला भवन और बाउंड्रीवॉल पोताई के संबंध में जन सहयोग से पोताई करने का निर्णय लिया गया। सभी पलकों ने अपनी इच्छा से सहयोग करने की सहमति दी। इसके अतिरिक्त नेवता भोजन, नवोदय कोचिंग क्लास, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, शिक्षा स्तर में सुधार हेतु पालकों द्वारा प्रयास करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।
           
बैठक में SMC अध्यक्ष महेशराम जगत, उपाध्यक्ष ललिता नाग,उग्रसेन साहू, राजू नंद,रघुलाल जगत,अनिल नाग,पुष्पा जगत, राजू नायक, बिसीकेशन साहू,प्रदीप नेताम,घनश्याम साहू,फगुलाल दास, प्रमोद साहू, बनीता भोई,ममता साहू, एकता प्रधान,सुनीता साहू, दीपांजली भोई, शिक्षिका कंचन कुमर्रा उपस्थित थे।अंत में प्रधान पाठक सरिता प्रधान द्वारा आभार प्रकट किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें