सरायपाली : भूतपूर्व छात्रों द्वारा तीसरा वर्ष मिलन समारोह गोमर्डा अभ्यारण्य टमटोरा में सम्पन्न हुआ।
कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री के 2009-10 बैच के भूतपूर्व छात्रों द्वारा तीसरा वर्ष मिलन समारोह गोमर्डा अभ्यारण्य टमटोरा में सम्पन्न हुआ |
इस समरोह में सभी ने अपना - अपना विचार रखा |
इस कड़ी में राजेश पटेल द्वारा सभी का स्वागत कर कार्यक्रम का रुपरेखा तैयार किया गया |
उसके बाद अरविन्द साहू के द्वारा स्वागत गीत के साथ अंताक्षरी, कुछ समोहिक खेल तत्पश्चात ललित दास द्वारा मिलन समारोह के विषय में कविता सुनाया गया जो वाकई एकदम सटीक था |
उनके द्वारा स्वरचित कविता कुछ इस प्रकार रहा
दोस्ती तो इहि ला कहिथन
कभू लड़थन कभू झगडथन
आज कोन गुरूजी हे कोन डाक्टर
कोन बिजनेस करत हे ता कोन हे मास्टर|
सब रिहिन अलग अलग जगह में आज
लेकिन ज़ब सुनिन कि करना हे मीटअप
तो सब छोड़ के आ गिन अपन के काम काज|
कोई रिहिस साइंस,मैथ्स अउ कोई आर्ट्स
लेकिन ज़ब सुनिन कि करना हे मीटअप
लगिस कि इहि मन रिहिन मोर शरीर के पार्ट्स|
अइसने ही रहिबो सब मिल जुल के
जैसे बगिया हे अलग अलग फुल के
सुख में भले ही नई पुछन कोई ला
पर अपन अपन दुख ला कहीबो खुल के |
मोर आग्रह हे कर बद्ध सहित
एक दूसर के साथ देबो स्वार्थ रहित
मिल जुल के रहिबो खुल के कहिबो अपन बात
अइसने बोल के विदा लेत हे तुंहर ललित|
इस सम्मलेन में राजेश पटेल,ललित दास,मनोज पटेल, मुकेश साव, चंद्रशेखर सिदार, ओंकारश्वर निषाद, गुलशन चौधरी , रामकुमार पटेल, शंकर दास, विकाश पटेल, धनेश्वर पटेल, अरविन्द साहू, बसंतलाल चौहान ,भूषण निषाद, चूलेश्वर निषाद , खिरोद ड़ड़सेना, इंद्रजीत साव , प्रेमसागर पटेल, भानुप्रताप पटेल, चिरंजीवी मानिकपुरी , हेतराम , राकेश दास, मयंक साहू, रितेश बारीक़, हरीशचंद्र पटेल, अमित पटेल, रेशकुमार नायक, राजेश विशाल, आदि उपस्थित थे|