बसना : संस्कार स्कूल में दशहरा छुट्टी से पहले जलाई गई रावण
संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल बसना में स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार संस्था प्रमुख संजय कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा रावण दहन की गई। मिली जानकारी अनुसार दशहरा के अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से दो दिन पहले ही विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया था कि स्कूल ग्राउंड में रावण दहन किया जाना है। जिसके लिए संस्कार द राइजिंग स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के द्वारा राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में बच्चे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सज धज कर स्कूल पहुंचे हुए थे। सुबह के विशेष प्रार्थना सभा में देवी दुर्गा मां के नौ रूपों को विद्यार्थियों द्वारा सभी के सामने प्रस्तुतीकरण की गई।
इस प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आने वाले बेहतर कल के लिए तैयार करना चाहिए। हमारे अंदर जितने भी बुराई है उसे आज हमें अहंकारी रावण के साथ जला देना चाहिए। आप विद्यार्थियों के पास आने वाली SA -1 परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय है परीक्षा की तैयारी करते हुए हर अच्छाई को अपनाया जाना चाहिए।और विशेष रूप से मोबाइल के प्रयोग को सीमित करें। आगे उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के संदेह को दूर करने की कोशिश करें और कांसेप्ट को क्लियर करें। इसी के साथ उन्होंने पालकों से भी निवेदन करते हुए कहा कि अपने बच्चों के ऊपर स्कूल के अलावा थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाए तो यही विद्यार्थी आगे चलकर अपने मां बाप के सपनों को साकार करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। अंत में उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नवरात्रि महोत्सव एवम दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए। इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टरगण प्रकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, अलीशा अग्रवाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवम समस्त स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहे।