news-details

महासमुंद : समावेशी गतिविधियों एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा संचालित परियोजना का निरीक्षण किया गया

महासमुंद : समावेशी शिक्षा अंतर्गत मंगलवार को राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर से श्रीमती सीमा गौरहा, सहायक संचालक (समावेशी शिक्षा), साइटसेवर्स इंडिया से तकनीकी निदेशक अर्चना भंबल, राज्य तकनीकी सलाहकार करन सिंह सिसोदिया द्वारा समावेशी गतिविधियों एवं साइटसेवर्स इंडिया द्वारा संचालित परियोजना का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा) देव नारायण जांगड़े द्वारा जिले में समावेशी शिक्षा की सक्रियता और विभिन्न प्रयासों से दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने संबंधी विचार रखे। कार्यालय में साइटसेवर्स इंडिया द्वारा स्थापित संसाधन कक्ष के अंतर्गत पूर्ण दृष्टिबाधित एवं अल्पदृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों की समस्त जानकारी मुकेश निषाद एवं महावीर सेन द्वारा दी गई। 

एफ.एल. एन. के सहायक कार्यक्रम समन्वयक संपा बोस द्वारा हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अधिकारियों द्वारा प्रोग्रेस कार्ड को दिव्यांग बच्चों की क्षमता अनुरूप अधिगम लक्ष्यों को रूपांतरित करने के निर्देश दिए। बीआरसी कार्यालय विजिट के दौरान प्रशस्त एप एवं दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की।

कार्यालय में उपस्थित बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर द्वारा श्रीमती सीमा गौरहा के समक्ष क्षेत्र में आ रही समस्याओं को रखा गया तथा संबंधित अधिकारी द्वारा निवारण हेतु आश्वस्त भी किया गया। इसी के साथ साइटसेवर्स इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले ब्रेल प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया जिसमें दृष्टिबाधित बच्चों की विभिन्न शैक्षणिक तथा आईसीटी उपकरणों ब्रेल, डेजी प्लेयर, स्मार्टफोन, लैपटॉप इत्यादि पर दक्षता का भी मूल्यांकन किया गया। सभी अधिकारियों द्वारा साइटसेवर्स इंडिया द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की गई। जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर द्वारा बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं, भत्तों, छात्रवृति इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी पालकों को दी गई।




अन्य सम्बंधित खबरें