news-details

बसना : जमींन के हिस्सा बंटवारा की बात पर भतीजे ने की मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेडाभा में जमींन के हिस्सा बंटवारा की बात पर भतीजे ने चाचा के साथ मारपीट की.

ग्राम बडेडाभा निवासी श्यामसुन्दर बारीक ने पुलिस को बताया की वे लोग पांच भाई हैं. सभी का हिस्सा बंटवारा हो गया है. अलग-अलग कमाते खाते हैं. बडे भाई मनसाराम की मृत्यु हो गई है. उसके चार लडके हैं.

21 अक्टूबर 2024 को श्यामसुन्दर ग्राम पिपलीपाली रोड़ किनारे अपने खेत ग्राम गढफुलझर में धान कटाने गया था. धान काटने के बाद हार्वेस्टर चला गया था. शाम करीब 5 बजे श्यामसुन्दर के बड़े भाई मनसाराम का लड़का सुकालु बारीक आया और मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई है तुम ही हमारे बाप हो हमारे चारों भाईयों का हिस्सा बंटवारा को क्यों नहीं कर रहे हो कहते हुए अश्लील गाली गुफ्तार कर जान सहित मार दूंगा कहते हुए वहां पर पडे ईंट को उठाकर श्यामसुन्दर के बांये कान एवं बांये पैर के जांघ में मार दिया, जिससे उसे चोटे आई है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुकालु बारीक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें