news-details

BIG NEWS : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, अगले एक महीने तक 999 रुपए में कर सकेंगे हवाई यात्रा

रीवा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छठवे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को वर्चुअल रूप से किया। एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि एक माह तक रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर 999 रुपये में कराएंगे। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा। वाराणसी से वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। पुराने एयरपोर्ट भी हम समृद्ध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट संभाग के विकास की धुरी साबित होगा। आज का दिन रीवा के लिए ऐतिहासिक है। यह न केवल हवाई सेवा उपलब्ध कराएगा, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। हम मात्र 999 रुपये में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी चलेगा।

सीएम ने कहा कि उद्योगपतियों से आज ही संवाद किया है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कान्क्लेव की सौगात मिलेगी। रीवा में राइस मिल कि संख्या काफी ज्यादा है। अगर कोई भी कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र मंच पर मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें