news-details

बसना : अपेरा कार्यक्रम देखने के दौरान क्यों हंस रहे हो कहने पर विवाद के बाद मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पथरला में अपेरा कार्यक्रम देखने के दौरान क्यों हंस रहे हो कहने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर आरोपीयों ने मारपीट की.

ग्राम मोहगांव निवासी राधेश्याम साव ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर को वह अपने गांव के पवित्र पालेश्वर एवं उदेलाल साव के साथ ग्राम पथरला अपेरा कार्यक्रम देखने गया था. रात्रि करीबन 11 बजे कार्यक्रम को देखकर वे लोग जोर-जोर से हंस रहे थे. तभी ग्राम पथरला के कृष्णा भोई, बलराम भोई एवं अशोक भोई क्यो हंस रहे हो कहकर आया और राधेश्याम के साथ अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर धक्का देकर नीचे जमीन पर गिरा दिया. 

घटना को देखकर ग्राम पथरला के दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य अरूण प्रधान बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी बलराम भोई, कृष्णा भोई एवं अशोक भोई ने अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की. मारपीट करने से राधेश्याम के बांया गाल व अरूण प्रधान के दाहिना गाल में चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कृष्णा भोई, बलराम भोई एवं अशोक भोई के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें