CG : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, 6 महिलाएं घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर के ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी की सात महिलाएं मजदूर पास से लगे गोढ़िखार मे काम कर रही थी, तभी अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिस शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए खेत पर ही बबुल के पेड़ के नीचे सभी खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में 17 साल की कामिनी साहू समेत 7 महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। घटना में कामिनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य 6 महिलाएं झुलस कर जख्मी हो गई, जिन्हे धरसींवा के शासकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सुचना धरसींवा पुलिस को मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग 25 मजदूर खेत में काम कर रहे थे।दोपहर में मौसम बदला और लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली खेत में गिरी जिसकी चपेट में 17 साल की कामिनी साहू समेत 7 महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। घटना में कामिनी की मौत गई जबकि अन्य 6 महिलाएं झुलस गई।
धरसीवां थाना पुलिस ने घायल सुनीता साहू,आरती यादव,खेदा साहू,रेवती सेन, मधु निषाद और कोंदी धीवर को इलाज के लिए धरसीवां के अस्पताल में भर्ती किया है।