बसना : प्राथमिक विद्यालय छोटेटेमरी में पालकों की आवश्यक बैठक संपन्न
बसना विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में पालकों की आवश्यक बैठक वारिश कुमार संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन, प्रधान पाठक गफ्फार खान के नेतृत्व और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विरेंद्र साव की अध्यक्षता में पालकों की बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम समस्त पालकों और संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार का प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात आज के बैठक के विषय अपार आई डी और जाति प्रमाण पत्र बनाने, छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी, नेवता भोज FLN के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर किचन गार्डन,खेलकूद आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
पालकों ने विद्यालय विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। संकुल समन्वयक श्री वारिश कुमार ने विद्यालय के सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की।इस बैठक में विरेंद्र साव, गोकुल जगत,नरहरी साहू,पुर्णचंद भोई, परमानंद कश्यप, कामिनी प्रधान, जयंती प्रधान, सुभाषिनी साव,खेलकुंवर साव, गीतांजली दास, सुभागिनी दास, सुबरातन बी,शिक्षिका तंजू साव,प्रीतम पटेल , शिक्षक मथामनी साहू उपस्थित थे।अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा किया गया।