पटेवा : पैदल अवैध शराब ले जाते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
पटेवा पुलिस ने पैदल अवैध शराब ले जाते आरोपी को नाकेबंदी कर पकड़ा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर को पुलिस अवैध शराब रेड कार्यवाही एवं पेट्रोलिंग पर ग्राम छिन्दौली, छिलपावन, झलप की ओर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मुनगासेर जाने वाली कच्ची रास्ता के पास पहुंचकर नाकेबंदी की. कुछ देर इंतजार करने के बाद ग्राम पचरी की ओर से एक व्यक्ति पैदल आते दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की.
उसने अपना नाम बलदेव घृतलहरे उर्फ बलदाऊ पिता रंजीत घृतलहरे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पचरी बताया. पुलिस ने उसके कब्जे के एक सफेद रंग की थैला की तलाशी ली. थैला के अंदर एक हरा रंग की दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाटल में करीबन 02 लीटर एवं एक सफेद रंग की एक लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाटल में करीबन 01 लीटर कुल जुमला 03 लीटर कीमती करीबन 900 रूपये हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रखे मिला, जिसे बरामद कर जप्त किया गया.
आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. प्रकरण जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.