news-details

बसना : दशकर्म में जा रहे स्कूटी सवार की सड़क हादसे में मौत, 2 घायल

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खेमडा ओव्हरब्रीज के पास NH 53 रोड पर दशकर्म में जा रहे स्कूटी सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

ग्राम भंवरपुर निवासी दिनेश कुमार पटेल ने पुलिस को बताया है कि 10 अक्टूबर को वह घर में था. उसे सूचना मिला कि उसके चचेरा भाई राजेश पटेल का एक्सीडेंट हो गया है. बसना अस्पताल में है.

तब दिनेश कुमार पटेल और सुरेश पटेल व जितेन्द्र पटेल सरकारी अस्पताल बसना गये तो देखे राजेश की मृत्यु हो गई थी एवं उसके दोस्त नरोत्तम पटेल निवासी भंवरपुर व उसके पहचान के विजय पारेश्वर निवासी उडेला का ईलाज चल रहा था.

नरोत्तम पटेल से पुछा तो बताया कि स्कूटी क्र0 CG06 HB 0143 में साहूडीपा दशकर्म में जा रहे थे. NH 53 रोड खेमडा ओव्हरब्रीज पहुंचे थे तभी सामने से टाटा ACE क्र. CG07 CR 2904 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कूटी को सामने से ठोकर मार दिया, जिसे तीनों को चोटें आई. डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टाटा ACE क्र0 CG07 CR 2904 के चालक के खिलाफ 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें