बागबाहरा : ट्रेक्टर की ठोकर से दो छात्राएं घायल
सायकल से कॉलेज जा रही दो छात्राओं को बागबाहरा से झलप रोड चिन्मय ट्रेडर्स के सामने ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम सुनसुनिया निवासी राहूल कुमार ओगरे ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर को उसकी बहन प्रतिमा ओगरे और उसकी सहेली द्रोपती नायक अपने-अपने सायकल से सुनसुनिया से शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा जा रहे थे.
इसी दौरान बागबाहरा से झलप रोड़ चिन्मय ट्रेडर्स के सामने पीछे से बिना नंबर महिन्द्रा ट्रेक्टर के चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से सायकल को ठोकर मार दी. हादसे में प्रतिमा ओगरे के दोनो हाथ, बांया पैर, जांघ एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आयी है एवं द्रोपती नायक को मामूली चोंट आयी है.
घटना के बाद द्रोपती नायक ने राहूल को फोन कर जानकारी दी. राहुल तुरंत घटनास्थल पर गया तो देखा उसकी बहन प्रतिमा ओगरे घायल अवस्था में पड़ी थी एवं उसकी सहेली द्रोपती नायक को मामूली चोंट लगी थी. दोनों की सायकल क्षतिग्रस्त हालत में रोड पर पड़ी थी. दोनों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रतिमा ओगरे को रिफर कर दिये. जिसके बाद राहुल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया.
मामले में पुलिस ने आरोपी बिना नंबर महिन्द्रा ट्रेक्टर के चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.