सरायपाली : वाहन से उतरते वक्त चालक और आरक्षक को चकमा देकर आरोपी फरार...
सरायपाली थाने में आबकारी अभिरक्षा से फरार होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. आरोप है की आरोपी वाहन से उतरते वक्त चालक और आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आबकारी वृत्त सरायपाली द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को ग्राम नुनपानी में आरोपी मधुसुदन साहू पिता कौशल साहू, उम्र 29 वर्ष निवासी नुनुपानी के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 बल्क लीटर एवं 550 किलोग्राम महुआ लाहन तथा मदिरा निर्माण सामग्री बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 34(1)A, F,E, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया था एवं आरोपी को न्यायालय में पेश किये जाने हेतु CHC सरायपाली में चिकित्सक से शारिरिक परीक्षण कराने के पश्चात आबकारी नियंत्रण वृत्त सरायपाली में CG 06 GP 4120 वाहन से उतरते वक्त दोपहर करीब 2:30 बजे चालक एवं आरक्षक राज किशोर पाण्डे को चकमा देकर फरार हो गया. आसपास पतासाजी के बाद भी आरोपी का कोई पता नहीं चला.
सरायपाली थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध कायम किया है.